आज दिनांक 22.01.24 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर स्थान :- श्री श्री सार्वजनिक बजरंगबली पूजा समिति शीलडुगरी ईदलबेडा MGM में पूजा, भजन-कीर्तन ऐव भोग वितरण क्या गया ओर 108 दिया प्रज्वलित कर राम राज्य एवं जनता खुशहाल रहे एवं विकसित राष्ट्र वने रहे कामना क्या गया और जनता बहुत उत्साहित दिखे ईस कार्यक्रम मे अशोक कुमार गोप (अध्यक्ष गौड़ सेवा संघ पूवीसिहभूम के उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रहलाद गोप,गनेश गोप, दिनेश गोप, निराकार गोप,घासीराम गोप, सुरेश गोप,परसुराम गोप, नन्द गोप,तारक गोप,राजीव गोप, निखिल गोप, आरुस गोप,दीपक आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.