भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा का गांव गांव चलें घर घर चलें का कार्यक्रम किया जा रहा है
अब्दुल रकीब की रिपोर्ट
जामताड़ा : भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा झारखंड प्रदेश की ओर से गांव गांव चले घर घर चले कार्यक्रम क्या जा रहा है केंद्र सरकार पिछड़ों के उत्थान के लिए क्या क्या कार्य कर रहे हैं यह लोगों के बीच में बताने का काम कर रहे हैं जैसे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग संवैधानिक दर्जा देना, केंद्रीय मंत्री मंडल में 27 ओबीसी मंत्री बनाए गए, नीट परीक्षा में आरक्षण, ओबीसी विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, ओबीसी के लिए पब्लिक सेक्टर में आरक्षण , पिछड़ी जाति में 140 जाति को चिन्हित कर जैसे लोहार ,सोनार मूर्तिकार ,कुम्हार ,बढ़ाई इन सबों का उत्थान के लिए मोदी सरकार अनेक कार्यक्रम कर रहे हैं झारखंड में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने हेतु रघुवर दास सरकार ने सर्वे शुरू किया जिसे हेमंत सरकार ने बंद कर दिया पिछड़ा विरोधी हेमंत सरकार ने पंचायत चुनाव में आरक्षण नहीं दिया इसी मंशा से नगर निकाय में बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव का घोषणा किया इसके विरोध में भाजपा ओबीसी मोर्चा आंदोलन किया सरकार दबाव में आई और ओबीसी को आरक्षण देने का घोषणा किया इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश (ओबीसी मोर्चा)लीगल सेल संयोजक राजेंद्र राउत, मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल, रवि महतो, मानिक राय, सामांतो महतो,रौतु दास तथा इस कार्यक्रम मेंअनेकों उपस्थित थे