गौड सेवा संघ जिला समिति पूवी सिहभूम का ऐक बैठक NH -33 MGM देवघर प्रधान होटल में 20/01/24 को जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गोप के अध्यक्ष में हुई.बैठक मुख्य रूप से
गौड़ सेवा संघ का 33वाँ संकल्प दिवस समारोह 23 जनवरी 2024 को बडा सिजुलता राजनगर में मनाया जायेगा ओर ईस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे श्री चम्पाई सोरेन( परिवहन सह कल्याण मंत्री) रहेगे और ईस कार्यक्रम में जिला पूवी सिहभूम के सभी प्रखण्ड बहरागोड़ा, घाटशिला, चाकुलिया, मुसाबनी, जमशेदपुर के लोग ईश कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग सिजुलता राजनगर पहुंचे इसके लिए सभी प्रखण्ड समिति को झंडा ,वेनर एवं कार्यक्रम में प्रखण्ड के लोगों पहुंचाने का जिम्मेदारी दिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से अभिमन्यु गोप, कड़ाकर गोप,हरेन गोप, प्रहलाद गोप, भुवनेश्वर गोप,हाडीराम गोप, दिनेश गोप,गुरुदेव गोप, घनश्याम गौड़,आदि लोग उपस्थित थे