ऑफिस क्लर्क प्रीति तिवारी और कंप्यूटर शिक्षिका शिल्पा कुमारी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया
अब्दुल रकीब की रिपोर्ट
जामताड़ा : डॉ नागेंद्र सिन्हा विद्यालय मिहिजाम में विद्यालय के ऑफिस क्लर्क प्रीति तिवारी और कंप्यूटर शिक्षिका शिल्पा कुमारी का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
ऑफिस क्लर्क प्रीति तिवारी और कंप्युटर शिक्षिका शिल्पा कुमारी को पुष्पगुच्छ, डायरी, कलम और हैंडपर्स देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नव नियुक्त शिक्षिका चंदा चौहान, प्रीति कुमारी, निशा मिश्रा और ऑफिस क्लर्क मीनू यादव को नियुक्ति पत्र और पुष्पगुच्छ देकर देकर उनका अभिनंदन किया।
विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा ने बताया कि ऑफिस क्लब प्रीति तिवारी एवं कंप्यूटर टीचर शिल्पा कुमारी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। विद्यालय परिवार दोनों के भावी जीवन के सुखद भविष्य की कामना करती है।
विद्यालय के अध्यक्ष विद्यासागर ने बताया कि प्रीति तिवारी ने कार्यालय के कार्यों को जिम्मेदारी के साथ निभाया है। छात्र, अभिभावक एवं ट्रस्ट के सदस्यों के साथ दोनों का मधुर संबंध रहा है। डॉ नागेंद्र सिन्हा विद्यालय परिवार उनके कार्यों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करता है।
ट्रस्ट की महिला सदस्या साधना देवी ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षिका शिल्पा कुमारी और प्रीति कुमारी ने बहुत कम समय में सभी के दिलों को जीत लिया। आज वे दोनों हम लोगों से विदा हो रही हैं।ऐसे क्षण भावुक होते हैं। उनसे आग्रह किया कि जब भी चाहें विद्यालय आकर सभी के साथ घुल मिल मिलकर विद्यालय परिवार के रूप में अपना सहयोग दें। प्राचार्या चंदा मिश्रा ने दोनों के कार्यकाल की सराहना की। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने दोनों को नम आँखों से विदाई दी।
मौके पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, उपप्राचार्या बबीता कुमारी, टीचर इनचार्ज ज्योति मिश्रा, शिक्षिका सीमा राऊत, नीतू ठाकुर, अनिता कुमारी, बबीता कुमारी, अंकिता बर्मन, शिल्पा कुमारी, चंदा चौहान, नृत्य शिक्षिका सीमा कुमारी, कर्मी रीतू कुमारी सहित डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।