उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा ने जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यों का लिया जायजा
*◼️विभिन्न पंजियों, कोषागार की सुरक्षा आदि बिंदुओं पर उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
आज दिनांक 20.01.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिला कोषागार कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं अभिलेखों के संधारण की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कार्यालय में रक्षित इंडेक्स रजिस्टर, गार्ड फाइल, पेंशन प्रपत्र, पेंशन से सम्बंधित सभी मामले का समय से तामिले की स्थिति, कोषागार कर्मियों को आवंटित कार्य, कोषागार संपत्ति का सत्यापन सहित सभी प्रकार के संधारित पंजी तथा दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने कोषागार से संबंधित सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने कोषागार से संबंधित सभी कार्यों को पूर्ण रूप से अप टू डेट रखने का निर्देश दिया।
इस दौरान कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।