उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस 2024 के आयोजन की अब तक की तैयारियों की हुई समीक्षा
*◼️ साफ सफाई, प्रतिमाओं के रंगरोगन सहित अन्य जरूरी बिंदुओं पर ससमय पूर्ण करने हेतु दिए निर्देश*
*◼️गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जाने वाली झांकियों का रिहर्सल कर लें, सुंदर एवं आकर्षक हो- उपायुक्त*
*◼️प्रभात फेरी, झंडोतोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता सहित सभी तैयारियों को पूर्ण करने हेतु दिए गए निर्देश*
आज दिनांक 20.01.2024 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 2024 के आयोजन को लेकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में गांधी मैदान एवं नगर साफ सफाई, झंडोतोलन स्थल की रंगाई पोताई, पैरेड, प्रभात फेरी, माल्यार्पण, झांकी, झंडोतोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर अब तक की तैयारियों का अधिकारियों संग विमर्श सभी बिंदुओं पर ससमय तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
*कल से शुरू होंगे पैरेड पूर्वाभ्यास*
बैठक में उपायुक्त ने पैरेड पूर्वाभ्यास की जानकारी ली। कल से पैरेड पूर्वाभ्यास होंगे, जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
*सुसज्जित और आकर्षक झांकी हो*
वहीं उन्होंने विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी प्रदर्शन को लेकर संबंधित पदाधिकारी को रिहर्सल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि झांकी सुसज्जित, आकर्षक और सकारात्मक संदेश देने वाला हो। वहीं इसके लिए पर्याप्त संख्या में वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा मुख्य समारोह स्थल, गांधी मैदान में कार्यक्रम के दिन मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने पैरेड रिहर्सल के दौरान भी मेडिकल टीम को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय ध्वज को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक में स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान, निमंत्रण कार्ड का वितरण, साउंड सिस्टम, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी, खेल कूद, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के दिन शराब दुकानों को बंद रखने एवं मांस मछली की दुकान भी बंद रखने हेतु आमजनों को माइकिंग एवं अन्य माध्यम से सूचित करने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिती*
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नेथानी(भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री राजीव कुमार मिश्र, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्रीमति ममता मरांडी, नजारत उप समाहर्ता श्री अबिश्वर मुर्मू सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।