संथाल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा गोड्डा, महागामा एवं पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का किया गया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश
*आज दिनांक 19.01.2024 को आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेश के आलोक में प्रमंडलीय आयुक्त, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका श्री लालचंद डाडेल के द्वारा मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाएं यथा- पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत की व्यवस्था आदि का आकलन करने के लिए गोड्डा जिला के गोड्डा, पोड़ैयाहाट एवं महागामा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विशेषकर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया।*
*निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा 17 गोड्डा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 297 एवं 298 गोड्डा सेंट्रल लाइब्रेरी, पोड़ैयाहाट विधानसभा का बूथ नंबर 194, 195 एवं 196 मिडिल स्कूल सरकंडा, गोड्डा विधानसभा का बूथ नंबर 303, 304 एवं 305 जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय ,गोड्डा एवं 18 महागामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 355,356 उत्क्रमित मध्य विद्यालय खदहरा माल एवं बूथ नंबर 345, 346 एवं 347 श्री मोहन आदर्श मध्य विद्यालय महागामा (बालक) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित बूथों के बीएलओ, 80+ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा विद्यालय में कमरों, शौचालय की व्यवस्था, बिजली, सफाई, पेयजल, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर हेतु रेम्प की व्यवस्था आदि की जानकारी ली गई।*
*निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ फरीदा खातून एवं ललीता देवी से निर्वाचन से संबंधित कार्यों की जानकारी ली ,उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजनों को लोकतंत्र के महापर्व मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर प्रेरित किया जाय । मतदाताओं की सुविधा में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। चुनाव कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।*
*बूथ निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय के द्वारा स्थानीय गोड्डा के सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण कर उपस्थित 18+ आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को मतदान अवश्य करने एवं तन्मयता से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया गया।*
*मौके पर आयुक्त के सचिव श्री अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी ,गोड्डा श्री धीरज कुमार ठाकुर , जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,गोड्डा श्री श्रवण राम, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी राजेश कुमार,सहायक प्रशाखा पदाधिकारी श्री सौरभ कुमार तिवारी, सहायक तकनीकी पदाधिकारी विधान चक्रवती, मतदान केंद्रों के बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ एवं निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।