मूडजोड़ा फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसका फाइनल मैच आज खेला गया फाइनल मैच की मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य श्री विमान सिंह उपस्थित थे। साथ साथी बंसकुली पंचायत के मुखिया अशोक किस्कू मूडजोड़ा ग्राम प्रधान शिव शंकर टुडू। फाइनल मुकाबला M,K,B,K बिंदास टीम और मूडजोड़ा के बीच खेला गया जिसमें M,K,B,K बिंदास टीम ने मूडजोड़ा को ट्राई वेकर एक गोल से मार दी फाइनल विजेता को जिला परिषद सदस्य श्री विमान सिंह के हाथों से ₹20000 और रनर टीम को बंस्कुली पंचायत के मुखिया अशोक किसको के हाथों 15 000 रुपया दिया गया। तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त करने वालों को साथ-साथ हजार रुपया करके दिया गया।