रक्तदान से स्वास्थ्य को पहूंचता है फायदा, दूसरों को मिलता है मदद:सेख मुस्ताक़
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत चंद्रपुर थाना मुख्यालय स्थित चौक पर स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद शताब्दी राय मौजूद रहीं ।वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर झारखंड के टीएमसी जामताड़ा जिला अध्यक्ष सेख मुस्ताक़ उपस्थित रहे।बता दें इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। वहीं झारखंड के नाला विधानसभा से भी टीएमसी के सौराभ मिया,गुलाम मुस्तफा ,सेख यासिन सहित आदि टीएमसी कार्यकर्ता किया।वहीं टीएमसी के जामताड़ा जिला अध्यक्ष सेख मुस्ताक़ ने रक्तदान करने के पश्चात कहा कि लोगो को समयानुसार रक्तदान करना चाहिए।इससे स्वास्थ्य को काफी फायदा पहूंचता है तो वहीं दूसरी ओर जिसे ब्ल्ड की कमी होती है तो उसको मदद मिलता है। वहीं कहा कि लोगों को स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलना चाहिए।