ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के आलोक में मनरेगा अन्तर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित करते हुए आवेदन आंमत्रित किया गया था। आवेदको द्वारा समर्पित आवेदन की जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका के सूचना पट्ट एवं जिला के अधिकारीक वेबसाईट dumka.nic.in पर प्रकाशित किया गया है।*
*उक्त प्रकाशित सूची के स्वीकृत आवेदकों को यथा- प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक एवं कम्प्यूटर सहायक के संविदा आधारित नियुक्ति हेतु लिखित एवं दक्षता परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:- प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी पद की परीक्षा दिनांक 23/01/2024 को आदित्य नारायण इंटर महाविद्यालय, दुमका में, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) पद की परीक्षा दिनांक 23/01/2024 को आदित्य नारायण इंटर महाविद्यालय, दुमका एवं राजकीय उच्च विद्यालय, कड़हरबील में, तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) पद की परीक्षा दिनांक 23/01/2024 को आदित्य नारायण इंटर महाविद्यालय, दुमका एवं राजकीय उच्च विद्यालय, कड़हरबील में, लेखा सहायक पद की परीक्षा दिनांक 17/01/2023 को +2 नेशनल उच्च विद्यालय, दुमका में एवं कम्प्यूटर सहायक पद की परीक्षा दिनांक 17/01/2024 को महिला पोलिटेक्नीक महाविद्यालय, दुमका में आयोजित किया जाना है। परीक्षा केन्द्र पहुंचने का समय प्रातः 10ः00 तक निर्धारित है।*
*सूचीबद्ध वैसे अभ्यर्थी, जिन्होने एक से अधिक जिला में आवेदन किये है, वे उल्लेखित परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे। भविष्य में उनके एक से अधिक जिला में आवेदन पाया जाता है, तो उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी।*
*परीक्षार्थी को अपना प्रवेश पत्र परीक्षा के एक दिन पुर्व पूर्वाह्न 09ः00 बजे से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त करने तथा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना एक पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस) साथ में लाना अनिवार्य है। बिना पहचान पत्र के परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नही दी जायेगी।