जिले में आगामी प्रमुख पर्व त्योहारों के निमित्त आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में एसजीएसवाई सभागार में केंद्रीय शांति समिति की आहूत बैठक संपन्न
*◼️सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक आहूत कराएं*
*◼️केंद्रीय शांति समिति के पुनर्गठन करने एवं थाना/प्रखंड स्तर से सक्रिय सदस्यों को जोड़ने हेतु दिए गए निर्देश*
*◼️संवेदनशील स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं*
*◼️भ्रामक खबर फैलाने वालों पर सख्ती से निपटेगी पुलिस*
*◼️केंद्रीय शांति समिति की बैठक में बोले उपायुक्त – जामताड़ा की धरती हमेशा शांति पसंद रही है, जो अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।*
*◼️आगामी पर्व त्योहारों को जिलेवासी शांति एवं सद्भभावना से मनाएं; व्यवधान उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निपटते हुए उन्हें उनके सही जगह (जेल) पहुंचाएंगे – उपायुक्त*
आज दिनांक 09.01.2024 को एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिले में आगामी प्रमुख पर्व त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने हेतु केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०प्र०से०), अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला श्री मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक साइबर श्री मंजरूल होदा, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
*विभिन्न बिंदुओं पर किया गया विमर्श*
बैठक में उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) ने सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में आगामी प्रमुख पर्व त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाय, इसमें हम सबों की जिम्मेवारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रखंड अथवा जिला स्तर पर गठित शांति समिति के साथ 02 दिनों ke andar बैठक कर एक बार रिव्यू कर लें, समिति में असक्रिय सदस्यों के स्थान पर योग्य, स्वच्छ छवि एवं जिम्मेवार सदस्य का चयन करलें एवं उस प्रस्ताव को भेजें। उन्होंने कहा कि केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों को प्रशासन स्तर से आईडी कार्ड भी दिया जायेगा, इसके लिए समुचित कार्रवाई करें।
*असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश*
उपायुक्त ने कहा कि शांति बहुत जरूरी चीज है, इसे बनाए रखने में सबों की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि जिले में सभी लोग आपस में मेलजोल से रहते आए हैं, प्रशासन की प्राथमिकता है कि बेहतर विधि व्यवस्था बनी रहे, इसमें आप सबों का समुचित सहयोग जरूरी है। आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे, विपरीत परिस्थितियों में साथ देकर भाईचारा का प्रतीक बनें। शांतिपूर्ण वातावरण में ही आगे बढ़ा जा सकता है, हिंसा एवं उन्माद से किसी का भला नहीं हो सकता है। जामताड़ा का विकास सबों के परस्पर सहयोग से ही संभव है। उन्होंने सबों को आश्वासन देते हुए कहा कि जो अपराध करेंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भ्रामक खबर फैलाने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं उन्होंने संवेदनशील स्थानों में सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन हेतु निर्देश दिए, साथ ही कहा कि ग्राम स्तर जनप्रतिनिधियों में मुखिया, वार्ड सदस्य, प्रमुख आदि से सक्रिय संपर्क बनाएं, उन्हें एक्टिवेट करें। इसके अलावा उन्हें जिलेवासियों से आगामी पर्व त्योहारों को शांति एवं सद्भावना से मनाने का अपील करते हुए कहा कि व्यवधान उत्पन्न करने वालों को लालघर (जेल) पहुंचाएंगे।
◼️ *सभी की सहभागिता एवं भागीदारी से जिले में शांतिपूर्ण पर्व त्योहार होंगे संपन्न- पुलिस अधीक्षक*
*शहर की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक से टाइगर मोबाइल से होगा गश्त, पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन*
केंद्रीय शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं सजग है। विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्त्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शांति समिति के सदस्यों से मिले सुझावों पर उन्होंने भरोसा दिलाया की ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तर्ज पर टाईगर मोबाइल के जवान गश्त करेंगे, इसके लिए गश्त में जवानों की संख्या बढ़ाएंगे। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त को बढ़ाने की बात कही, इसके अलावा जिले के महत्वपूर्ण स्थानों में बैरियर लगाने हेतु उन्होंने निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ होने वाले बैठकों में अनिवार्य रूप से थाना प्रभारी को भी बुलाएं ताकि एक दूसरे से इंटरेक्शन होता रहे। इसके अलावा करमदाहा मेला को लेकर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के समुचित प्रबंधन का भरोसा दिलाया, उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्ति किए जायेंगे। वहीं मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे के अधिष्ठापन हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने केंद्रीय शांति समिति की बैठक से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तार से अवगत कराया।