आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 के निमित्त ईवीएम वीवीपैट संबंधी जागरूकता हेतु राजनीतिक दलों के उपस्थिति में आज नवनिर्मित ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस से अपनी मौजूदगी में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट निकाले गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक जामताड़ा, श्री अनिमेष नैथानी (भा०प्र०से०), अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में खोला गया वेयर हाउस
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर ईवीएम वीवीपैट जागरूकता हेतु ईवीएम डिमॉन्स्ट्रेशन एवं मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किए जाने हेतु प्राप्त निर्देश के आलोक में आज दिनांक 09.01.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी (भा०प्र०से०), अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति ममता मरांडी एवं जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नव निर्मित ईवीएम वेयरहाउस में भंडारित एफएलसी ईसीआईएल मेक एम-3 ईवीएम में से भारत निर्वाचन आयोग के अनुदेश के आलोक में बीयू -70, सीयू – 70, वीवीपैट – 70 मशीन निकालकर स्कैनिंग के उपरांत अलग वेयर हाउस में रखा गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन एवं मोबाईल डिमॉन्सट्रेशन वैन के जरिए प्रचार प्रसार किया जायेगा।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।