जमशेदपुर की सुर्खियां
भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने बोड़ाम में सैकड़ों सबर बच्चों में बांटे गर्म कपड़े
जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शनिवार को दलमा की तराई क्षेत्र अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड की बेलडीह पंचायत के हरियाकोचा एवं पाकोटोड़ा सबर टोला में आदिम जनजाति समुदाय के सैकड़ों बच्चे -बच्चियों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया। पारा लीगल वॉलेंटियर निताई चंद्र गोराई की पहल पर भाजपा नेता ने शीतलहरी के इस मौसम में ठंड से ठिठुरने वाले लोगों को निजात दिलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस संबंध में राजकुमार सिंह ने कहा कि दीपावली के मौके पर आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के बीच दीया और मिठाई का वितरण करते हुए उनसे वादा किया था कि जाड़े के मौसम में दुबारा आकर गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय का नारा के तहत समाज के अंतिम पंक्ति पर बसे लोगों के चहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया। गांव के हरिपद सबर व पोकलू सबर ने बताया कि हर साल उनके बीच जमशेदपुर से आकर मदद करते हैं जो काफी अच्छा लगता है।
जमशेदपुर
जैसे जैसे 22 जनवरी नजदीक आ रहा है जमशेदपुर पूरा राम मय होता नजर आते जा रहा है । राजस्थान से राम रथ जमशेदपुर पहुंचा है , जहां सैकड़ों की संख्या मे राम भक्तों ने पूजा अर्चना के साथ भगवान राम , सीता और राम भक्त हनुमान की आरती उतारी है ।
भव्य तरीके से सजाया गया राम रथ राजस्थान के हनुमान सेना के द्वारा प्रबंध और संचालन किया जा रहा है । यह रथ 10 नवंबर से अयोध्या से प्रारंभ हो कर 26 हजार किलोमीटर यात्रा तय करते हुए विभिन्न राज्यों से होते हुए झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे है । जमशेदपुर के मानगो हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना के बाद राम रथ रांची के लिये रवाना हो गयी ।
-शिवशंकर शर्मा , रामभक्त
अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल.
लोहरदगा – लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारीश बीन जमा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर जिले के किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परहेपाट से एक युवक को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। गिरफ्तार युवक की पहचान किस्को थाना क्षेत्र के परहेपाट निवासी संतोष कुमार साहू के रूप में हुई है। पूरे मामले पर लोहरदगा एसपी हारिश बीन जमा ने बताया सूचना मिली थी 6 जनवरी को एक युवक अवैध पिस्टल के साथ अपने गांव में घूम रहा है जिसके बाद किस्को थाना प्रभारी पॉलीकार्प टोप्पो के नेतृत्व में टीम बना कर युवक को हिरासत में लिया गया जिसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई वही करवाई करते हुए युवक को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।
-पुलिस मेंस शाखा रेल जमशेदपुर का चुनाव रविवार को शुरू हुआ जहां अध्यक्ष और अंकेक्षक पद के लिए प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए वहीं 557 मतदाता 5 पद और एक डेलीगेट प्रतिनिधि पद के लिए अपने उम्मीदवार का चयन करेंगे
पिछले कई दिनों से टाटानगर रेल जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य चुनाव की तैयारी में लगे हुए थे, जहां आज सुबह से ही बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी स्थित रेल मेंस एसोसिएशन के कार्यालय में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए, जहां अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार महतो और अंकेक्षक पद पर चंदन कुमार सिंह को निर्विरोध चुन लिया गया, वही उपसभापति, सचिव कोषाध्यक्ष, केंद्रीय सदस्य, संयुक्त सचिव और डेली गेट प्रतिनिधि के लिए 557 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है, सभी पंच पदों पर दो-दो उम्मीदवार मैदान में है वही डेलीगेट प्रतिनिधि में कुल 27 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें 6 का चुनाव होगा जानकारी देते हुए चुनाव पर्यवेक्षक विनोद पांडे ने कहा कि देर रात तक चुनाव का परिणाम आ जाएगा, शांतिपूर्ण तरीके से सभी अपने मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं अध्यक्ष और अंकेक्षक को निर्विरोध चुन लिया गया है
-विनोद पांडेय चुनाव पर्यवेक्षक
-झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के बैनर तले एक प्रेस वार्ता आयोजित कर सफाई और सेनिटेशन के कार्य में लंबे समय से लगे मजदूरों को नियमित करणी की मांग की गई, 19 फरवरी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपने की रणनीति भी बनाई गई
प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आरोप लगाया गया कि सफाई और सेनिटेशन के कार्य में ठेका के माध्यम से मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा है जो की पूरी तरह से गैरकानूनी है, लंबे समय से जो सफाई और सेनिटेशन के कार्य में लगे हैं उन मजदूरों को अब तक नियमित नहीं किया गया जो की पूरी तरह से कानून का उल्लंघन है, जानकारी देते हुए झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया ठेका प्रथा को पूरी तरह से समाप्त करने की मांग की जा रही है लंबे समय से सफाई और सेनिटेशन वाले कार्य में लगे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की जा रही है उन्होंने बताया कि 19 फरवरी के दिन मजदूरों के मसीहा केदार दास का शहादत दिन है उस दिन सारे मजदूर एकत्रित होकर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपेंगे, इसे लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा उन्होंने कहा कि इस आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा चाहे इसके लिए आंदोलन ही क्यों न करना पड़े
प्रदीप मिश्रा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को स्टेशन चौक पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप मिश्रा की जयंती मनाई गई. समारोह का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमात्मा मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चैयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, मजदूर नेता राकेश्वर पाण्डेय, आशुतोष सिंह के साथ अन्य कई लोग उपस्थित थे. सभी ने सर्वप्रथम स्व प्रदीप मिश्रा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे कहा कि स्व प्रदीप मिश्रा सरल स्वभाव, मृदुभाषी, गरीबों के सेवक के रुप में जाने जाते थे. इतना ही नहीं कांग्रेस संगठन के कार्य को बहुत ही लगन से करते थे. अपने सेवा के माध्यम से ही जमशेदपुर में लोकप्रिय हुए. आज हम सभी उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते है. जयन्ती समारोह में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, परमात्मा नन्द मिश्रा, के के शुक्ला, सुदर्शन तिवारी, मलखान दुबे, ज्योति मिश्रा, अजय दुबे, रंजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, निखिल तिवारी, प्रशेनजीत सेन सहित अधिक संख्या में लोग शामिल हुए.