राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले रामाधीन बगान में अक्षत का किया गया वितरण
सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह की उपस्थिति में रामभक्तों द्वारा आने वाले 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या धाम आने के लिए सनातन धर्मावलंबियों को अक्षत निमंत्रण देने का सिलसिला जारी है। शनिवार को रामाधीन बगान मनीफिट टेल्को में रामभक्तों द्वार गली, मोहल्ले घूम-घूम कर एवं घर-घर जाकर स्थानीय लोगों को अयोध्या से आए पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र भेंट कर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया।
साथ ही, 22 जनवरी की अपने समीप के मंदिरों में भजन कीर्तन करने व सांयकाल को अपने घरों में भव्य दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर शिलानाथ पाण्डेय, नन्दू रजक, मुकेश जी,सुनील पाण्डेय, कंचन डे,भोला सिंह, विक्की ठाकुर, विनोद राय, त्रिदेव सिंह, बिपिन सिंह, मिंटू सिंह, सुरेश साह,निट्टू, विजय, राहुल जी, शंकर सिंह, राजेश सिंह, जितेन्द्र सिंह स्थानीय बच्चे, महिलाएं एवम् गणमान्य लोग उपस्थित रहे।