एक गरीब किसान का बेटा ने बीपीएससी में 63 रैंक लाकर बिहार प्लस टू टीचर में किया योगदान
कुंडहित (जामताड़ा):एक गरीब किसान का बेटा बीपीएससी में 63 रैंक लाकर बिहार प्लस टू टीचर में योगदान किया। बता दे की कुंडहित प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले राकेश कुमार मंडल ने बीपीएससी में 63 रैंक लाकर सोमवार को बिहार के अररिया जिला में प्लस टू टीचर में योगदान किया। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार मंडल कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के कोलाजोड़ा गांव के रहने वाले हैं उनके पिता का नाम जहरलाल मंडल है जो पेशे से किसान है उनके माता का नाम मिथिला मंडल है जो एक ग्रहणी है । उन्होंने कक्षा एक से पांचवी तक की की पढ़ाई गांव के स्कूल में किया। कक्षा छः से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई आदर्श मध्य विद्यालय कुंडहित में की और 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय कुंडहित में की है । बता दे की राकेश कुमार ने दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण प्राप्त किया । उसके बाद उन्होंने सिद्धू कान्हु मुर्मू यूनिवर्सिटी दुमका से गणित विषय में स्नातक किया।फिर उन्होंने उसी यूनिवर्सिटी से बीएड भी किया। उन्होंने अपना पढ़ाई का खर्च दुमका में ट्यूशन एवं इंस्टिट्यूट चलकर निकाल लिया करते थे। आज उनके मेहनत ने दिखा दिया की अगर मन में ठान लिया जाए तो हर काम अपनाया जा सकता है।आज उनके गांव परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि मैं अपना अपना श्रय गुरुजन एवं माता पिता को देना चाहता हूं।