श्री रामलला जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को निमंत्रण पत्र देने के लिए कुंडहित के 15 पंचायत के प्रभारी बनी भाजपा नेत्री विथिका झा
जामताड़ा: श्री रामलला जन्मभूमि में आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी को अपने घर तथा घर के आसपास मंदिर में राम भक्त के साथ भजन करने,प्रसाद वितरण करने, महामंत्र का जाप करने,प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण देखने सहित आदि बातों को लेकर लोगों को निमंत्रण देने के लिए नाला विधानसभा से एक्टिव भाजपा नेत्री विथिका झा को कुंडहित प्रखंड के कुल 15 पंचायत का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मौके पर वीथिका झा ने लोगों को निमंत्रण पत्र देते समय कहीं कि जो मुझे पुण्य काम के लिए जिम्मेदारी दी गई है मैं उसको बखुबी निभाउंगी।कही कि मैं अपने आपको भाग्यशाली मानती हूं जो श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों को निमंत्रण पत्र देने के लिए कुंडहित के सभी कुल 15 पंचायत का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानन्द झा उर्फ़ बाटुल, भाजपा के कुंडहित मंडल अध्यक्ष सजल दास,बाबन नायक सहित आदि मौजूद थे।