राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 29 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन, कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन सहित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया जाएगा वितरण
*◼️उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों संग समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश*
*◼️जिले के सभी पंचायतों से 10-15 लाभुकों को अबुआ आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति प्रदान की जाएगी*
◼️ *लगभग 20 विभागों के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं एवं जागरूकता आदि से संबंधित लगाए जाएंगे स्टॉल*
*◼️आपसी समन्वय बनाकर सभी अधिकारी कार्य करें*
आज दिनांक 22.12.2023 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आगामी 29 दिसंबर को राज्य सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को लेकर किए जाने वाले तैयारियों की समीक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के अलावा जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया गया।
*कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले सभी गतिविधियों को लेकर तैयारियों को करें पूर्ण*
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन, इस दौरान विभिन्न तकनीकी विभागों के द्वारा योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्य, विभिन्न विभागों के द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को सभी तैयारियां दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
*प्रति पंचायत 10-15 लाभुकों को अबुआ आवास की स्वीकृति पत्र दिए जायेंगे*
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त निदेेश के आलोक में प्रति पंचायत 10-15 लाभुकों को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति दी जानी है। उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में टीम के द्वारा अबुआ आवास योजना के प्राप्त आवेदनों के सत्यापन हेतु किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि जांच कार्य में तेजी लाते हुए प्रायोरिटी सूची तैयार कर ग्राम सभा से पारित करते हुए प्रतिवेदन को उपलब्ध कराएं।
*वनाधिकार पट्टा सहित फोकस्ड स्कीम के तहत लाभुकों को दिया जाएगा लाभ*
इसके अलावा वनाधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं समूह दिए जाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं फोकस्ड स्कीम में बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, छूटे हुए लाभुकों के बीच साइकिल वितरण योजना का लाभ, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना आदि के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र आदि का वितरण किया जाना है।
*विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए जाएंगे स्टॉल*
उपायुक्त ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, साइबर सुरक्षा, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, नशा मुक्ति सहित अन्य विभागो के द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा।
वहीं उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आपसी समन्वय बनाकर उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
उक्त बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, भूमि सुधार उप समाहर्ता, श्री ओमप्रकाश मंडल, जिला पंचायतराज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कीर्तिबाला लकड़ा, जिला नजारत उप समाहर्ता श्री अबिश्वर मुर्मू, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीसी मुंशी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति कलानाथ, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष, डीपीएम जेएसएलपीएस के अलावा, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।