विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत टोपाटांड पंचायत भवन प्रांगण में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
निदेशक, निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली श्री संजय कुमार (भा०प्र०से०) ने लोगों से किया संवाद, केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, कई लाभुकों के बीच किया परिसंपत्ति का वितरण
जागरूकता रथ के माध्यम से दी गई संचालित योजनाओं की जानकारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के निदेशक, निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली श्री संजय कुमार (भा०प्र०से०) का पूर्व निर्धारित जामताड़ा परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 20.12.2023 को जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत टोपाटांड पंचायत भवन प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदियों ने आम के पत्ते एवं फूलों के बने पारंपरिक टोपी पहनाकर स्वागत किया ।
*गांव विकसित होगा तभी भारत का विकास संभव है – निदेशक*
निदेशक, निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली श्री संजय कुमार (भा०प्र०से०) ने सभी को भारत संकल्प विकसित भारत के शपथ दिलाया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारत को विकसित करने को लेकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले गांव विकसित होगा तभी भारत का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान में खड़े हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लें।
*जैविक खेती पर जोर दें ग्रामीण*
निदेशक ने कहा कि जैविक खेती करें। अभी फलों और सब्जियों में विभिन्न प्रकार के रसायन का उपयोग किया जा रहा है जो कि आगे चलकर लोगों के स्वास्थ्य में घातक साबित हो रहे हैं। उन्होंने अपील किया कि रसायन छोड़कर जैविक खेती का उत्पादन करें ताकि शरीर स्वस्थ रहे।
*परिसंपत्तियों का किया गया वितरण*
इस दौरान पीएम किसान, केसीसी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, आदि की जानकारी दी गई साथ ही उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड, केसीसी आदि का वितरण किया गया। वहीं इस दौरान गोद भराई, अन्नप्राशन का रस्म भी अदा किया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कीर्तिबाला लकड़ा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मुरली यादव, अंचल अधिकारी श्री सफी अलम, ईडीएम श्री बिरजू राम, नोडल पदाधिकारी यूआईडीएआई श्री राजीव कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।