अधिवक्ता नवल किशोर के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर अधिवक्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा उनके निधन को अधिवक्ता जगत की अपूरणीय क्षति बताया है।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने अपने शोक संदेश में कहा है कि अधिवक्ता नवल किशोर एक व्यवहार कुशल अधिवक्ता थे वे सदैव सबसे मुस्कुराते हुए मिलते थे। उनसे श्री शुक्ल के निजी और पारिवारिक संबंध थे। श्री शुक्ल ने स्वर्गीय नवल किशोर के निधन को अपनी निजी क्षति भी बताया है।
श्री शुक्ल ने प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया है और परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।