बाहरी लोगों का झारखंड में नौकरी,नहीं करेंगे बर्दाश्त: माधव चंद्र महतो
रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह नाला विधानसभा से आजसू के कद्दावर ,जुझारू ,कर्मठ ,शिक्षाविद नेता माधव चंद्र महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बयान देते हुए कहा कि झारखंड में बाहरी लोगों की नौकरी आजसू बर्दाश्त नहीं करेगी।आपको बता दे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में उद्योग विभाग, झारखंड सरकार एवं पेप्सिको की बाटलिंग कंपनी वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडर स्टैंडिंग हस्ताक्षर सम्पन्न हुआ। इसमें बताया गया कि वरुण बेवरेजेस लिमिटेड रामगढ़ जिला के पतरातू में 456 करोड़ रुपए निवेश करेगी। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र महतो ने कहा झारखंड में उद्योग लगे इसका आजसू स्वागत करती है।लेकिन झारखंड में बाहरी लोगों की नौकरी आजसू बर्दाश्त नहीं करेगी।कहा बीते दिनों उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में 60 प्रतिशत उत्तर प्रदेश,30 प्रतिशत बिहार,5 प्रतिशत अन्य राज्य और मात्र 5 प्रतिशत झारखंड के लोगों की नियुक्ति हुई।कहा ये सरकार नियोजन नीति आजतक नहीं ला पाई जिसका खामियाजा स्थानीय युवकों को भुगतना पड़ रहा है।कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणा पत्र में स्थानीय नीति की परिभाषा के लिए 1932 खतियान का हवाला दिया था।कहा मुख्यमंत्री कहते हैं 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन मैं पूछना चाहता हूं 75 प्रतिशत लोगों को रोजगार मिलेगा क्यों बल्कि 1932 खतियानी को ही रोजगार मिले।