कनीय अभियंता के खिलाफ प्रमुख,उप- प्रमुख व पंचायत समिति के सदस्य बैठेंगे अनशन पर
जामताड़ा: नाला प्रखंड के प्रमुख कल्लावती मुर्मू ,उपप्रमुख बोमनाथ मंडल तथा पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा कनीय अभियंता कुंदन दास को लेकर इन दिनों ज्यादा आक्रोश देखी जा रही है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि कुंदन दास सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हैं ।आरोप लगाते हुए कहा एक ही प्लॉट पर 10 पोल्ट्री शेड का निर्माण किया गया है ।कहा कि लगभग 10-12 साल से इसी प्रखंड पर पदस्थापित है। कहा कनीय अभियंता को ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ।कहा कि अगर विभाग जल्द से जल्द कनीय अभियंता कुंदन को नाला ब्लॉक से स्थानांतरण नहीं किया तो सोमवार से अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे। वही जनप्रतिनिधियों ने जिले के उपायुक्त से मांग किया है कि जल्द से जल्द कनीय अभियंता कुंदन दास को नाला प्रखंड से स्थानांतरण करें और साथ ही साथ इनके कार्य अवधि में किए गए कार्यों की जांच की जाए।