स्वामी प्रणबा नंद बिद्या मंदिर के छात्रों ने निकाला जागरूकता रैली
रानीश्वर :
शुभेंदु भट्टाचार्य
सोमबार भारत सेवाश्रम संघ दुमका शाखा के स्वामी प्रणवा नंद बिद्या मंदिर के छात्रों ने मिसिल्स रूबेला अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाला । शिक्षक सुकमोहन हेमब्रम , चैतन कारोवा,, गोविंदा यादव, रणजीत, राउत, अरिजीत प्रमाणिक, सागुन हांसदा, दीबू सोरेन, सेमल मुर्मू व विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रभात फेरी में जागरूकता नारे लगाते हुए रघुनाथपुर चौक तक आई और वापस विद्यालय में समापन हो गई है.
स्वामी प्रणबा नंद बिद्या मंदिर के छात्रों ने निकाला जागरूकता रैली
Previous Articleमिहिजाम होमियो क्लिनिक में मनाया विश्व होमोयोपैथी दिवस
Next Article राष्ट्रसंवाद हेडलाइंस