उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासोन्मुखी एवं कल्याणकारी योजनाओं को टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र आदि के माध्यम से लोगों के बीच प्रचार प्रसार करने हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आज दिनांक 11.12.2023 को उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम एवं जिला खेल पदाधिकारी श्री तूफान कुमार पोद्दार ने संयुक्त रूप से सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, झारखंड द्वारा राज्य सरकार की चलाई जा रही विकासोन्मुखी एवं कल्याणकारी योजनाओं को टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के माध्यम से लोगों के बीच प्रचार प्रसार करने हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने प्रचार वाहन द्वारा किए जाने वाले प्रचार प्रसार सामग्री आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम ने बताया कि यह प्रचार वाहन जिले के सभी 118 पंचायतों के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में जाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का टीवी स्क्रीन, वीआर यंत्र, लिफलेट, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के माध्यम से अवेयर करेगा, ताकि लोग जागरूक होकर योजना का लाभ लेंगे।