आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का हुआ आयोजन; जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला खेल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
बालक वर्ग में कुंडहित बना विजेता तो बालिका वर्ग में नाला की टीम बनी विजेता
आज दिनांक 11.12.2023 को जिला अंतर्गत आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार एवं जिला उद्योग केंद्र के मैनेजर श्री प्रहलाद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों एवं रेफरी से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं।
जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम ने खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि पंचायत स्तरीय प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से ही मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल में हार जीत लगा रहता है इससे घबराना नहीं है आप सभी ने अपना बेहतर प्रदर्शन करें, खेल को खेल की भावना से खेलें। खेल से मन मस्तिष्क का विकास होता है, यह शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद जरूरी है। वहीं उन्होंने प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि आज प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जिले के सभी प्रखंडों की टीमों ने भाग लिया। वहीं बालिका वर्ग में जामताड़ा, नारायणपुर, नाला एवं कुंडहित की टीम ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में बालक वर्ग में कुंडहित विजेता बना जबकि नारायणपुर उप विजेता बना। वहीं बालिका वर्ग में नाला विजेता रहा जबकि जामताड़ा उप विजेता बना। जिला खेल पदाधिकारी ने विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा लिपिक श्रीमति मीना पुजहर, श्री मधु सूदन मंडल, सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।