*माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार श्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने नाला प्रखंड के नतुनडीह मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।*
दिनांक 13 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री जी “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में होंगे शामिल
*◼️उपायुक्त ने अधिकारियों संग मैदान का निरीक्षण करते हुए पंडाल, हेलीपैड सहित आवश्यक बिंदुओं पर दिए उचित दिशा निर्देश*
आज दिनांक 08.12.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ नाला प्रखंड के नतुनडीह मैदान में दिनांक 13.12.2023 को में माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार श्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों संग पूरे मैदान का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्थाई हेलीपैड के निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कार्यक्रम पंडाल, विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल, आम नागरिक, प्रेस मीडिया, वीआईपी के प्रवेश, साउंड सिस्टम, विद्युत, पंडाल एवं स्टेज में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति, एंबुलेंस, अग्निशामक गाड़ी फुल टैंक पानी के साथ के अलावा पीने के पानी, वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने इस दौरान हेलीपैड एवं सभा स्थल का चयन करते हुए सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया।
ज्ञातव्य हो कि माननीय मुख्यमंत्री जी दिनांक 13 दिसंबर को नाला प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं परिसंपत्तियों आदि का वितरण करेंगे।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के एन दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।