रांची
वाणिज्य कर बिभाग झारखंड सरकार के द्वारा संवाद 2023 का आयोजन राँची के bnr सभागार में कार्यक्रम में पहुचे वित मंत्री रामेश्वर उराव दीप जलाकर कार्यक्रम का किया उद्घाटन
कार्यक्रम में वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियो के अलावे चेम्बर के प्रतिनिधि कई व्यवसायिक संगठन के लोग हैं मौजूद कार्यक्रम में टैक्स कलेक्सन कैसे बढ़े और जो समस्या है उसका समाधान हो इस पर हो रही चर्चा अधिकारियो का कहना है 2 लाख टैक्स पेयर है पर टैक्स कैश में नही जमा होता यह चिंता का विषय मंत्री रामेस्वर उराव ने कहा पिछले साल आप लोगो के सहयोग से बहुत सालों के बाद इतना बढ़िया टैक्स का कलेक्शन विभाग के द्वारा किया गया जो राज्य का 70% रिवेन्यू है पर अफसोस की बात है कि यहां बहुत सारे सोर्सेस है कलेक्शन के सोर्सेस नहीं पकड़ पाए रेवेन्यू नहीं कलेक्शन कर पाए माइनिंग एक बड़ा क्षेत्र है सबसे ज्यादा माइनिंग झारखंड में होता है gst मिला कर जो कलेक्शन राज्य में हुआ अछा रहा
. रामेश्वर उरांव,वित्त मंत्री