जामताड़ा पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी के निर्देश पर साइबर DY. SP. के नेतृत्व मे करमाटांड़ थाना क्षेत्र से 2 साइबर ठगों को दबोचा,17 मोबाइल,23 फर्जी सिमकार्ड की हुयी बरामदगी, पुलिस कप्तान जामताड़ा अनिमेष नैथानी ने प्रेसवार्ता के दौरान दी जानकारी
*जामताड़ा पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल मे साइबर ठगों के द्वारा नदी किनारे झाड़ियों मे छिपकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिये जाने की सुचना मिली मामले की जानकारी मिलते ही साइबर DY.SP. मजरूल होदा के नेतृत्व मे छापेमारी मे 2 साइबर अपराधियों को धर दबोचा, इससे पहले ही पुलिस कप्तान जामताड़ा अनिमेष नैथानी की साइबर पुलिस के द्वारा करीब हर दिन ताबड़तोड़ छापेमारी लगातार जारी है,साथ ही साइबर अपराधियों के धर पकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 24×7 की तर्ज पर टेक्निकल सेल भी एक्टिव है, पुलिस गिरफ्त मे आए साइबर ठगों से पुलिस के द्वारा सख़्ती से पूछताछ मे साइबर अपराधियों ने अपने सवेकारोक्ति बयान मे बताया की गूगल में विभिन्न कुरियर सर्विस के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्यों का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाईल पर Quick Support, Any desk, TeamViewer, RustDusk जैसे मोबाईल शेयरिंग APP डाउनलोड करवाकर उनके सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करने कर काम करते हैँ पुलिस गिरफ्त आए साइबर ठगों कर पुराना ठगी कर इतिहास भी रहा है,साथ ही पुलिस दोनों को जेल भेजनें की तैयारी मे जुट गयीं है*