जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के प्रमुख अधिवक्ताओ ने झारखंड बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश शुक्ल से मुलाकात की, किया अभिनन्दन
आज जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के प्रमुख अधिवक्ताओं ने आज झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल से उनके निवास मुलाकात की और अधिवक्ताओं की समस्याओं और जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के सम्बंध में कई मुद्दों से अवगत कराया।
अधिवक्ताओं ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल के कुशल नेतृत्व की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए जमशेदपुर के अधिवक्ताओं की तरफ से शाल ओढ़ाकर सम्मानित और अभिनन्दन किया।
इन अधिवक्ताओं ने कहा कि श्री शुक्ल ने राज्य में जब भी जिस अधिवक्ता को कठिनाई हुई उसको पूरा मदद किया और झारखंड में अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिलाया। कोल्हान सहित पूरे राज्य के अधिवक्ता गौरवान्वित है कि श्री शुक्ल को देश के आठ राज्यो में अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया गया। यह झारखंड के प्रत्येक अधिवक्ता के लिए गर्व की बात है। इन अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल को 3 दिसम्बर 23 को अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के प्रमुख अधिवक्ताओं में जो लॉयर्स डिफेन्स से भी जुड़े है उनमें अधिवक्ता श्री परमजीत श्रीवास्तव, अक्षय झा, रविन्द्र कुमार, नवीन प्रकाश, अमित कुमार , रमन जी ओझा, बसंत कुमार मिश्र, रमेश प्रसाद, विपिन सामद, विमल कुमार, केदार अग्रवाल , निमचंद राम सहित अन्य कई प्रमुख अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल का अभिनन्दन किया, और श्री शुक्ल को राज्य के अधिवक्ताओं का गौरव बताया। सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के भी अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल से आज उनके निवास पर भेट की और अपनी कठिनाइयों से अवगत कराया।
राज्य के अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कार्य करता रहूँगा: राजेश शुक्ल
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि वे राज्य के अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सदैव कार्य करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे।
श्री शुक्ल ने जमशेदपुर के प्रमुख अधिवक्ताओं को आज अपने आवास पर सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र राज्य सरकार को लागू करना चाहिए और राज्य सरकार के बजट में अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी निधि का आवंटन करना चाहिए। राज्य सरकार ने अधिवक्ताओं के लिए जितनी घोषणाएं की उसका कार्यान्वयन शीघ्र कराना चाहिए। अधिवक्ताओं में उन घोषणाओ को मूर्त रूप नही देने पर गहरा असंतोष है।
श्री शुक्ल ने कहा कि जमशेदपुर और चाईबासा जिला बार एसोसिएशन में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न होंगे। सरायकेला जिला बार मे भी शीघ्र चुनाव कराए जायेंगे।
श्री शुक्ल ने अधिवक्ताओं द्वारा आज उनका सम्मान करने के लिए आभार जताया और कहा कि अधिवक्ताओं की शुभकामना ही उनका सबसे बड़ा संबल है। अधिवक्ताओं की हितो को कही से अनदेखी नही होने देंगे।