उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजातीय वर्ग के लाभुकों के चयन हेतु आईटीडीए अंतर्गत गठित शासी निकाय की बैठक संपन्न
बैठक में अनुमोदित कुल 609 लाभुकों के बीच पशु पक्षी के वितरण हेतु दी गई सर्वसम्मति से अनुमति
आज दिनांक 28.11.2023 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य अंतर्गत अनुसूचित जनजातीय वर्ग के लाभुकों के चयन हेतु आईटीडीए अंतर्गत गठित शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान चालू वित्तीय वर्ष 2023- 24 में योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं प्रखंड स्तर से प्राप्त अनुमोदित लाभुकों की सूची की समीक्षा के उपरांत अनुसूचित जनजातीय वर्ग के लाभुकों में पशुपालन प्रक्षेत्र की प्रजातिवार योजना यथा बकरा विकास योजना में 284, सुकर विकास योजना में 113, कुक्कुट विकास योजना, बेकयार्ड लेयर कुक्कुट में 27 एवं बत्तख चूजा वितरण में 152 लाभुकों को मिलाकर कुल 609 लाभुकों को सर्वसम्मति से पशु पक्षियों के वितरण एवं लाभ देने हेतु सहमति प्रदान किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान चयनित लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण करना सुनिश्चित करें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधा रानी सोरेन, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा,विधायक प्रतिनिधि नाला परेश यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत,जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री विद्यासागर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।