पवन की पहल पर भालूबासा शीतला माता मंदिर रोड के मरम्मतीकरण का कार्य पूरा
भालूबासा शीतला माता मंदिर रोड के मरम्मत्ती का कार्य पूर्ण हो गया है . सीताराम मंडल भाजपा की ओर से इसके लिए जुस्को को ज्ञापन सौपा गया था . भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रहे पवन अग्रवाल की पहल पर मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में जुस्को को ज्ञापन सौंप कर रोड के मरम्तीकरण का दबाव बनाया गया था . शीतला माता मंदिर रोड भालूबासा और मानगो को जोड़ता है. जुस्को द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने के क्रम में सड़क पर गड्ढे खोदे गए थे जिससे सड़क खराब हो गई थी. इससे पटेल नगर, भुयाडीह,कल्याण नगर ,कान्हू भट्ठा ,आदर्श नगर , इंद्रा नगर बस्ती के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था . सड़क खराब होने से ठेले पर गोलगप्पा, चाय, अंडा बेचने वालों इस मार्ग का उपयोग करने वाले लोगो को ढेला पलट जाया करता था।ऐसे गरीब लोगो को काफी दिक्कतें हो रही थी. उनका कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित होता था. सड़क बन जाने से अब एक बड़ी आबादी ने राहत की सांस ली है।पवन अग्रवाल ने जुस्को प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।