आज दिनांक 25 नवम्बर को मिथिला सांस्कृतिक परिषद , जमशेदपुर के तत्वावधान में “ विद्यापति स्मृति दिवस समारोह “का आयोजन विद्यापति परिसर , गोलमुरी में किया गया । जिसमें अतिथि के रूप में डॉ मित्रेश्वर अग्निमित्र , डॉ अशोक अविचल , श्री अशोक कुमार दास ,डॉ रबीन्द्र चौधरी उपस्थित हुए । कार्यक्रम की शुरुआत श्री पंडित बिपिन कुमार झा के स्वस्तिवाचन से हुआ । उसके बाद शंकर नाथ झा ने भगवती गीत जय जय भैरवी से आयोजन को भक्तिमय बना दिया । सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ , पाग और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । डॉ मित्रेश्वर अग्निमित्र ने विद्यापति जी के विविध रूप पर बिस्तृत प्रकाश डाला । डॉ रबीन्द्र चौधरी ने झारखंड में विद्यापति विषय पर विस्तार पूर्वक बताया । अशोक कुमार दास जी ने अपने संबोधन में इस तरह के आयोजन की प्रसंसा की उन्होंने बताया बाबा विद्यापति जी पर विस्तृत कार्यशाला का आयोजन होना चाहिए । डॉ अशोक अविचल जी इस विशेष आयोजन के लिए संस्था को धन्यवाद दिया उन्हों ने विद्यापति के विभिन्न आयाम पर प्रकाश डाला । स्मृति दिवस के अवसर पर विद्यापति जी के रचना की प्रस्तुति किया गया जिसमे मुख्य रूप से रूपम झा , शिव कुमार झा टील्लू और विवेकानन्द झा के द्वारा एक से बढ़कर एक विद्यापति जी की रचना प्रस्तुत की गई । रूपम झा ने विद्यापति जी की 28 पीढ़ी की वंशावली बनाकर संस्था को इस विशेष अवसर समर्पित किया ।स्वागत संबोधन अध्यक्ष श्री शिशिर कुमार झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अमर कुमार झा ने किया । कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुजीत कुमार झा ने किया । कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व अध्यक्ष जीवछ झा , अरुण कुमार झा , शंकर पाठक , सरोज कांत झा , अखिलेश मिश्र , रबीन्द्र मिश्रा चंदन जी , प्रमोद मिश्र आदि उपस्थित हुए । कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन ठाकुर ,पंकज रॉय , अनिल झा आदित्यपुर , शिवचंद्र झा , अशोक मिश्रा , बबलू झा , गोपाल चौधरी , प्रमोद झा , मिथिलेश झा , बिलास झा , नवीन कुमार , धर्मेश झा , रूबी झा , आकाश मिश्रा , धीरेंद्र झा , अनन्त ठाकुर , विनय चौधरी , नवल चौधरी ,रणजीत झा का विशेष योगदान रहा ।