उपमुखिया संघ की बैठक आयोजित
राष्ट्र संवाद न्यूज़
मो0 असद की रिपोर्ट
नारायणपुर/जामताड़ा:
प्रखंड विकास कार्यालय स्थित एक सभाकक्ष में प्रखंड उपमुखिया संघ की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता संघ के अध्यक्षता संघ के शाहबाज मियां ने किया।इस अवसर पर संगठन की बजबूती पर प्रकाश डालते हुए पंचायत स्तर पर से भ्रष्टाचार की समाप्ति को लेकर बल दिया गया।इस अवसर पर नारायणपुर पंचायत उप मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिन्हा के अलावे सलीम शेख, मधु देवी, आजाद मियां, काशिम अंसारी एवं संजय सोरेन आदि उपस्थित थे।
मौके पर कहा गया कि हम सभी पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि हैं कारण हमारा पहला दायित्व होना चाहिए पंचायत स्तरीय योजनाओं से भर्ष्टाचार को समाप्त कर योजना के कार्य मे पारदर्शिता लाना। इसको लेकर हरेक पंचायत में कार्यकारिणी का गठन करने पर बल दिया गया। कहा गया कि अधिकांश पंचायतों में।सभी प्रकार की बैठक एवं योजना चयन में पंचायत सचिव की ही बात चलती है जो काफी निंदनीय है, पंचायत सचिय योजना चयन को लेकर आयोजित ग्राम सभा की बैठक की सूचना वार्ड सदस्य को लिखित रूप से नहीं देकर औपचारिकता मात्र के लिए मौखिक रूप से दिया जाता है।अगर जल्द वे अपनी रवैया में सुधार नहीं लाते हैं तो उपमुखिया संघ इस बात को लेकर उच्चाधिकारियों के पास आवेदन प्रस्तुत कर इसमें सुधार की मांग करेगा।