मोहरदा में 24 प्रहर राधा गोविंद सकीर्तन 7 अप्रैल से, तैयारी पूरी
जमशेदपुर: जमशेदपुर महानगर के मोहरदा में 7 अप्रैल से 24 प्रहर राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरि सकीर्तन का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए श्री श्री सार्वजनिक हरि सकीर्तन समिति के अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान *त्रिलोक नाथ प्रधान* ने बताया कि राधा गोविंद सकीर्तन कार्यक्रम के तहत 6 अप्रैल को गंध दिवस का आयोजन कर पूजा अर्चना करके आहान की जाएगी।। अगले दिन 7 अप्रैल को विधिवत पूजा अर्चना के साथ राधा गोविंद सकीर्तन का नाम जाप शुरू होगा जो की अनवरत 72 घंटा तक जारी रहेगा।।
सकीर्तन मंडली में श्री पोरमोयो प्रधान अष्ट सकीर्तन मंडली नाडूपोदा ckp,अरुण दास तिगड़ा झालदा,बासुदेव महतो बुंडू तमाड़,सहदेव मंडल उरुगुटु महिला संप्रदाय,राशू गोस्वामी निधाटांड़,वीरग्राम महिला संप्रदाय,जानकीदास चोकान बारी,पुरुलिया,सुदर्शन बेहरा, मोहरदा गौड बस्ती मंडलियों द्वारा राधा गोविंद के नाम का जाप किया जाएगा।।10 मई को भव्य धुलोट, गांव परिभ्रमण व महंत विदाई के साथ सकीर्तन का समापन होगा।।सकीर्तन के सफल आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है।।