नाला प्रखण्ड के बंदरडीहा ग्राम में कृषक पाठशाला का अयोजन जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा श्री संजय कुमार एवम माननीय मुखिया श्रीमती सोनामुखी सोरेन उपस्थित में किया गया, जिसमें महिला किसान दीदी एवम युवा प्रगतिशिल कुल 25 किसान को मसरूम की खेती पर प्रक्षिण दिए जाने हेतु ग्रुप्स से चयन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार के द्वारा बताया गया कुल 25 किसानों को कुल 6 दिनों में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण आत्मा जामताड़ा द्वारा दिया जायेगा । यह प्रशिक्षण एक नियमित अंतराल में दीया जायेगा जिसमें मशरूम की खेती करने के फायदे एवम खेती करने की वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी। जिला कृषि पधाधिकारी द्वारा बताया गया की मसरूम प्रोटीन और आहार फाइबर से भरपूर होता है , जिसकी खेती किसान काफी तेजी से सीख रहे है। उप परियोजना निदेशक आत्मा श्री संजय कुमार के द्वारा मासरूम की खेती को ग्रुप्स में मिलकर करने के लाभ बताए गए। बताया गया की यह स्वास्थ्य के लिए काफी लाभ प्रद है। बीटीएम सुजित कु सिंह के द्वारा बताया गया कि मसरूम की खेती करने के लिए किसानो को खेत की आवश्यकता नहीं होती बल्कि इसे एक अपने घर के कमरे भी किसान कर सकते है, वर्तमान समय में मसरूम का बाजार मे काफी मांग है जिसे किसान इसकी खेती कर अपनी आय का स्रोत बना सकते है। इस औसर पर महीला किसान लक्ष्मी सोरेन, नुगुमुनि मरांडी, सरस्वती हेमब्रम, कविता मरांडी इत्यादि उपस्थित थी।