झारखंड सरकार खिलाड़ियों को दे रही सीधी नियुक्ति: कुणाल कंचन
कुंडहित के सोरकी में तीन दिवसीय फुटबॉल के फाइनल खेल में पहुंचे झमुमो जिला जुवा मोर्चा अध्यक्ष
जामताड़ा
कुंडहित के सोरकी गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल के फाइनल मैच खेला गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झमुमो युवा जिला मोर्चा अध्यक्ष कुणाल कंचन पहुंचे। फाइनल मैच एमबीबीएस बेड़ा एवं एकादश मरांडी के बीच खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय कर उन्होंने कहा कि फुटबॉल एक मनोरंज का खेल है । फुटबॉल खेल में आज भी ग्रामीण क्षेत्र में हजारों की भीड़ रहती है। कहा कि खेल स्वास्थ्य एवं भविष्य दोनों के लिए भी महत्वपूर्ण है। झारखंड सरकार खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति भी दे रही है। साथ ही झारखंड सरकार ने बेहतर खेल नीति खिलाड़ियों के लिए बनाई है। झारखंड छोटे छोटे कस्बे से बहुत से खिलाड़ी निकले है और देश के लिए खेल रहे हैं। कुणाल ने कहा कि आप भी बेहतर खेल कर अपना भविष्य का निर्माण करें।
उन्होंने खिलाड़ियों को नशा से मुक्त रहने की अपील की। कहा नशा से स्वास्थ्य बिगड़ता है, जिससे खेल की तकनीक के साथ साथ बेहतर भविष्य भी बर्बाद हो जाता है। समारोह को कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू ने भी संबोधित किया। मौके पर कुंदन महतो, गणेश मुर्मू, नित्य, उत्तम पाल, निरोड सिंह सहित अनेको मौजूद थे।