जामताड़ा:कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के निजामानधारा में एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 8 टीम्स ने भाग लिया ।इस खेल में विनर बना रोनी 11 कुंडहित ,वही रनर बना रानी ग्राम 11, वही मैन ऑफ द टूर्नामेंट में रोनी 11 के अभिजीत, मैन ऑफ द मैच में रोनी 11 के गोपी हुए।अंपायर के रूप में विजय वाद्यकर और कमेंटेटर के रूप में सुभदीप माजी और राजदीप माजी अपने कर्तव्य का पालन किया।मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्या बंदना खां, विशिष्ट अतिथि शिक्षक प्रदीप माजी,गायपाथर पंचायत के मुखिया काजली मुर्मू मौजूद थे।इसके अलावा कमेटी के मेंबर मलई घोष, गोपी माजी ,कनक माजी, झंटू माजी ,सतुल माजी , निरंजन पातर,बाबन मंडल, बिट्टू पातर ,इंद्रजीत घोष ,पार्थ माजी सहित आदि मौजूद थे।