संस्था यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत के द्वारा
दीपावली पूजा के शुभ अवसर पर डेमकाडीह गांव में जरूरतमंद बच्चों के बीच में मिठाई दिया पटाखे के साथ खुशियां बांटी गई।
इसमें मुख्य रूप से संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह और उनके सहयोगी उपस्थित रहे यात्रा संस्था की कोषाध्यक्ष समरजीत सिंह सचिव रविकांत शर्मा महामंत्री सविता देवी मंत्री नंदिनी सामंत सदस्य निरंजन तिवारी सदस्य सुबोध सिंह यात्रा परिवार की सदस्यों की उपस्थिति रही।
हमारे संवाददाता की विशेष बातचीत में संस्था के अध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि संस्था हर वर्ष इसी तरह ग्रामीण और जरूरतमंदों के बीच में खुशियां बांटी आ रही है और आगे भी बढ़ती रहेगी ताकि समाज में घर को रोशन किया जा सके