नाला विधानसभा के बागडेहरी के शिक्षक कालिदास राय के घर पहुंचे युवा समाजसेवी सुरज झा।पहूंचकर घटना का जानकारी लिया। हर तरह मदद देने का भरोसा दिया।बताते चलें बीते दिनों बागडेहरी थाना में पदस्थापित एएसआई चंद्रिका राम पर शिक्षक कालिदास राय पर हेलमेट के मामले में डंडा चलाने का आरोप लगा था।हालांकि एएसआई पर कार्रवाई हो गयी हैं।