झारखण्ड स्टेट स्टुडेंट्स यूनियन जामताड़ा के सदस्यों ने मनरेगा के तहत संविदा आधारित विभिन्न पदो की नियुक्ति निसपक्ष हो इसके लिए उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त को दिया लिखित आवेदन
*ग्रामीण विकास अभिकरण जामताड़ा में विभिन्न पदो कि नियुक्ति पारदर्शिता एवं निसपक्ष हो सुयोग्य अभ्यर्थियों को मिले मोका:- शान्ति गोपाल महतो छात्र नेता जामताड़ा*
जामताड़ा:- झारखण्ड स्टेट स्टूडेंट्स जामताड़ा के सदस्यों की और से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जामताड़ा के अधीन केन्द्र प्रायोजित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु (विज्ञापन संख्या 01/2023-24) संविदा आधारित स्वीकृत विभिन्न पदो का नियुक्ति हेतु आवेदन समर्पित करने हेतु विज्ञापन जारी किया था जिसमे सभी इच्छुक अभ्यर्थियों की और से विभिन्न पदो मे बड़ चड़कर आवेदन समय अवधि के दौरान मे किया गया था!
इसी कड़ी के तहत आज JBKSS छात्र विंग JSSU झारखण्ड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन जामताड़ा जिला के छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो के नेत्रित्व में छात्र गण उपायुक्त जामताड़ा एवं उपविकास आयुक्त जामताड़ा को लिखित पत्र देकर मनरेगा आधारित पदो की नियुक्ति पारदर्शिता निसपक्ष के साथ हो तथा सुयोग्य अभ्यर्थियों को ही मोका मिले इसके लिए आवेदन पत्र देकर मांग किया !
इस शुभ अवसर पर जामताड़ा जिला छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो ने कहा कि माननीय उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त के कार्यालय मे आज हम सभी मिलकर आवेदन दिये तथा निवेदन किये कि पारदर्शीता के साथ नियुक्ति हो तथा सुयोग्य शिक्षित नव युवक, युवतियों को उनके योग्यता, दक्षता, लिखित आदि में अव्वल आने वाले निपुन अभ्यर्थियों को ही मोका मिले!
इस मोके पर मनोज कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार मंडल, मो सद्दाम हुसेन, विलु पाल आदि उपस्थित थे!