सभापति झारखंड विधानसभा के आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति सह माननीय विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में आज परिसदन सभागार में आहूत बैठक विभागवार विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत
संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करें, साथ ही राजस्व संग्रहण में तेजी लाने हेतु दिया गया निर्देश
वैध शराब की बिक्री करने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूल करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु दिए गए निदेश
आज दिनांक 05.11.2023 को माननीय सभापति झारखंड विधानसभा के आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति सह माननीय विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व माननीय सभापति के आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार आदि ने बुके देकर उनका स्वागत किया।
तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई शुरू करते हुए माननीय सभापति द्वारा विभिन्न विभागों के योजनाओं में प्रगति, राजस्व संग्रहण की स्थिति व विकास योजनाओं की समीक्षा तथा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा किया गया। उन्होंने समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को आंतरिक संसाधन से राजस्व में बढ़ोतरी पर बल दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं को नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के सफल के क्रियान्वयन में सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राजस्व संग्रह की समीक्षा करते हुए उन्होंने राजस्व संग्रहण की स्थिति व विकास योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसमें तेजी लाने एवं अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
वहीं समीक्षा के क्रम में उन्होंने जिले में विभाग द्वारा संचालित शराब दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने का शिकायत मिला, जिस पर माननीय सभापति ने उपायुक्त को अपने स्तर से अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जिले में अवैध शराब की बिक्री पर अविलंब रोक लगाने हेतु अधिकारी को निर्देश दिया। जिस पर उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।