मधुआबेड़ा गाँव में पूजी गयी मां लक्ष्मी, भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड में लक्ष्मी पूजा धूमधाम से की गई. इस अवसर पर जगह-जगह मां लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित कर भक्तों द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा पाठ कर सुख, समृद्धि और उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई. बहरागोड़ा के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गांव में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई. ग्रामीणों ने श्रद्धा पूर्वक मां की पूजा-अर्चना की. ज्ञात हो कि मधुआ बेड़ा गांव में विगत 19 वर्षो से मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. सार्वजनिन लक्ष्मी पूजा कमेटी द्वारा भी धूमधाम से मूर्ति स्थापित कर मां लक्ष्मी की पूजा पुजारी तपन आचार्य ने मंत्रोच्चारण के साथ की. वही घर-घर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लक्ष्मी कर भक्तों ने क्षेत्र की उन्नति की कामना की
मौके पर पूजा को सफल बनाने में कमेटी के समीर मुंडा, अरिजीत जाना, मिथुन मुंडा, अलोक हेम्ब्रम, पबीर मुंडा, करम घोष, पाप्पू जाना, गनेश मुंडा, संजय नायक, बाप्पी विसाल, नरेन मुंडा समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई।