सरायकेला
सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबहनी- धीराजगंज मार्ग पर सड़क के किनारे हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से अविलंब इसपर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग से होकर हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है. इस दौरान सड़क के दोनों छोर पर हड़िया- दारू की खुलेआम बिक्री होती है. साथ ही सब्जी विक्रेताओं का अवैध रूप से कब्जा होता जा रहा है. रात के वक्त महिलाओं और युवतियों का सड़क से गुजरना दुश्वार होता जा रहा है. बता दें कि उक्त मार्ग 10- 15 गावों को मुख्य मार्ग से जोड़ता है. साथ ही धड़ल्ले से वन विभाग की जमीन की खरीद- बिक्री जारी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि प्रशासन इसपर नकेल नहीं कसती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.