उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित स्वीकृत पद के विरुद्ध रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु आहूत बैठक संपन्न
मनरेगा के तहत विभिन्न संविदा आधारित पदों 01.11.2023 से 04.11.2023 के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा होगी आयोजित
बहुउद्देशीय भवन चाकड़ी में होगा परीक्षा का आयोजन; कम्प्यूटर सहायक के लिए एनआईसी जामताड़ा में ली जाएगी परीक्षा
परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां समय पर करें पूर्ण
आज दिनांक 26.10.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित स्वीकृत पद के विरुद्ध रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु जिला चयन समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में बताया गया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जामताड़ा के अधीन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास विभाग झारखंड के निर्देशानुसार विभिन्न पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति की प्रक्रिया की जानी है। इस क्रम में स्वीकृत पद प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के विरुद्ध रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि उक्त पदों पर पप्रारंभिक सूची में किसी प्रकार के अंतर अथवा त्रुटि हेतु दावा/आपत्ति के तहत सुधार एवं निराकरण हेतु आवेदकों को मोहलत दिया गया था एवं उक्त अवधि के दौरान प्राप्त दावों आपत्ति का निराकरण कर लिया गया है एवं इस दौरान जिन्होंने योग्यता संबंधी अंकपत्र एवं शपथ पत्र जमा नहीं किया वैसे आवेदनों को समिति द्वारा अस्वीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र का चयन, साफ सफाई, परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल (महिला बल सहित) की प्रतिनियुक्ति, वीक्षण कार्य हेतु शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, प्रवेश पत्र की तैयारी एवं वितरण, केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति, प्रश्नपत्र, मूल्यांकन शीट सहित अन्य सभी बिंदुओं पर तैयारी को लेकर समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान बताया गया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अंतर्गत नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 एवं 30 अक्टूबर को रहने के कारण परीक्षा तिथि में विस्तार किया गया है।
उक्त पदों पर परीक्षा हेतु समय सारणी एवं स्थान नियत किया गया है जो इस प्रकार है :-
*1. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी*
परीक्षा केंद्र : बहुउद्देशीय भवन, चाकड़ी, जामताड़ा।
समय एवं दिनांक – 01.11.2023,
प्रथम पाली (11.30 पूर्वाह्न से 01.30 अपराह्न तक)
*2. लेखा सहायक*
परीक्षा केंद्र का नाम : बहुउद्देशीय भवन, चाकड़ी, जामताड़ा।
समय एवं दिनांक – 01.11.2023,
द्वितीय पाली (02.30 अपराह्न से 04.30 अपराह्न तक)
*3. सहायक अभियंता*
परीक्षा केंद्र : बहुउद्देशीय भवन, चाकड़ी, जामताड़ा।
समय एवं दिनांक – 02.11.2023,
प्रथम पाली (11.30 पूर्वाह्न से 01.30 अपराह्न तक)
*4. कनीय अभियंता*
परीक्षा केंद्र : बहुउद्देशीय भवन, चाकड़ी, जामताड़ा।
समय एवं दिनांक – 02.11.2023, द्वितीय पाली (02.30 अपराह्न से 04.30 अपराह्न तक)
*5. कंप्यूटर सहायक*
परीक्षा केंद्र : समाहरणालय स्थिति एनआईसी कार्यालय कक्ष, जामताड़ा
समय एवं दिनांक – 03.11.2023 एवं 04.11.2023
रिपोर्टिंग टाइम 10.00 बजे पूर्वाह्न
इसके अलावा बैठक के दौरान मनरेगा नियुक्ति से संबंधित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, अंचल अधिकारी श्री अबीश्वर मुर्मू, प्राध्यापक असैनिक अभियंत्रण विभाग बीआईटी सिंदरी डॉ ब्रह्मदेव यादव, परिक्ष्यमान उप समाहर्ता, श्री संतोष कुमार सिन्हा, सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।