करमाटांड़ प्रखंड परिसर में आज मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत कुल 08 आदिम जनजाति परिवारों के बीच 04 बकरी एवं 01 बकरा का वितरण किया गया
दिनांक 28.03.2023 को करमाटांड़ प्रखंड परिसर में कल्याण विभाग जामताड़ा के द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत कुल 08 आदिम जनजाति के परिवारों को 100 प्रतिशत अनुदान पर 04 बकरी एवं 01 बकरा की दर से पशुधन का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा किया गया। जिसमे एक दिव्यांग लाभुक भी शामिल हैं।
इस मौके पर हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अजफर हसनैन ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ सभी योग्य लाभुक जरूर उठाएं तथा आर्थिक रूप से सशक्त बनें। सरकार द्वारा आदिम जनजाति के लिए योजना के तहत लाभुकों को 100 प्रतिशत अनुदान पर लाभ मिल रहा है, इसका लाभ उठाएं।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती फूल कुमारी देवी, प्रखंड प्रमुख श्री छोटेलाल कोल, जिला परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र मंडल, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।