उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) ने जामताड़ा नगर क्षेत्र एवं मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का बाइक से किया औचक निरीक्षण; पूजा समितियों एवं अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन की तैयारी पूर्ण – उपायुक्त
आज दिनांक 20.10.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) ने जामताड़ा जिला अंतर्गत जामताड़ा नगर एवं मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का बाईक से औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सर्वप्रथम उपायुक्त आवास से उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ निकलकर रानी सती मंदिर होते हुए दुमका रोड यज्ञ मैदान पूजा पंडाल का भौतिक निरीक्षण किया। इसके उपरांत इंदिरा चौक, बाजार स्थित पूजा पंडाल होते हुए कायस्थ पाड़ा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने गांधी मैदान जामताड़ा स्थित पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। इसके उपरांत पुनः बाइक रैली वापस उपायुक्त आवास आकार खत्म हुआ। इसके पश्चात उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा, अग्निशमन यंत्र, प्रवेश निकास की सुविधा, सीसीटीवी के अधिष्ठापन आदि की जानकारी ली एवं विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य रखने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये। इस उन्होंने विभिन्न पूजा पंडाल के समिति के सदस्यों से मुलाकात कर पूजा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर परिसर की स्थिति का अवलोकन करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पूजा पंडालों के अलावा मेला में प्लास्टिक, थर्मोकोल के सामग्रियों का उपयोग नहीं करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं विधि व्यवस्था संधारण हेतु उचित दिशा निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि अपने स्तर से वॉलंटियर प्रतिनियुक्ति करें। अगर पूजा पंडाल अथवा आस पास में कहीं कोई हुडदंग मचाता है या विधि व्यवस्था में खलल उत्पन्न करता है तो तत्काल नजदीकी थाना या गश्त दल को इसकी सूचना दें।
इसके अलावा उन्होंने सभी पंडालों में फायर सेफ्टी उपकरण, सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग निकासी द्वार रखने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए इसकी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं इस दौरान पूजा आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं विसर्जन आदि की जानकारी ली एवं आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आज बाइक से पूजा पंडालों का भौतिक निरीक्षण कर पंडालों में व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न हो, लोग आपस में प्रेम और सद्भाव से रहे, ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज विभिन्न पूजा पंडालों में घूम कर विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण का जायजा लिया। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मेले को लेकर पूरी तरह सतर्क है, चप्पे चप्पे पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाए जा रहे हैं। असामजिक तत्वों और उन्मादियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।