उड़ीसा की जनता को रघुवर दास के अनुभव का लाभ मिलेगा: सुदेश महतो
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को उड़ीसा के राज्यपाल बनाए जाने पर आज सुप्रीम और सुदेश महतो ने उन्हें बधाई दिया साथ में कहा लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी में काम करने का उनका अनुभव के साथ मुख्यमंत्री के साथ मंत्री और कई पदों पर आसीन रहे । जनता के बीच में काम किए हैं अब उड़ीसा के जनता के लिए अपना काम करेंगे और जो उन्हें अनुभव मिला है वह अनुभव के तहत वहां की जनता के लिए विकास का काम जो भी होगा उसका सुझाव जरूर देंगे। साथ में अमर कुमार बाउरी को झारखंड विधानसभा का प्रतिपक्ष का नेता चुने जाने पर कहा 4 साल सरकार को पूरा होने को है इस समय प्रतिपक्ष का दर्जा देना यह दर्शाता है सत्ता में आसीन बैठे लोग अपने मन मुताबिक सरकार चलाना चाहते हैं उन्हें कोई मतलब नहीं है पक्ष और विपक्ष का । प्रतिपक्ष का नेता नहीं होने से कई काम बाधित हुआ उसे सत्ता पक्ष को कोई फर्क नहीं पड़ा।
बाईट : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो