उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा, शशि भूषण मेहरा के अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय, प्रकोष्ठ में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत हेतु विभिन्न बिंदुओं पर आहूत बैठक संपन्न
बैठक में सरकारी/मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों/कॉलेजों की स्वीकृति एवं अनुमोदन हेतु किया गया विमर्श; 01 संस्थान को सर्वसम्मति से किया गया अनुमोदन
आज दिनांक-18.10.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा, श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय, प्रकोष्ठ में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सरकारी / मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों / कॉलेजों की स्वीकृति एवं अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित किया गया
बैठक को संबोधित करते हुए सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त, जामताड़ा के द्वारा संबंधित पदाधिकारी से पृच्छा की गई कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत विद्यार्थियों को दिए जानेवाले लाभ के पूर्व योग्य शैक्षणिक संस्थानों की स्क्रूटनी किस प्रकार से की गई है।
बैठक में बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत जिलान्तर्गत संबंधित शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर अपने शैक्षणिक संस्थान से संबंधित सम्पूर्ण विवरण जैसे संस्थान का नाम, संचालित पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम की मान्यता, पाठ्यक्रम हेतु सक्षम स्तर से स्वीकृत सीटों की संख्या, वार्षिक शिक्षण एवं परीक्षण शुल्क आदि निर्धारित प्रारूप में संस्थानों द्वारा स्वयं ऑनलाईन मास्टर डाटा बेस भरा जाता है, जिसे जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित तिथि तक सम्मिलित करना होता है। मास्टर डाटा बेस में निर्धारित तिथि तक शामिल होनेवाले शिक्षण संस्थानों एवं पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थी ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन के पात्र होंगे। इसी के अनुसार सरकारी / मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में भरे गए विवरण की अभिलेखीय एवं स्थलीय जाँच तथा त्रुटियों जिला अन्तर्गत संबंधित सरकारी / मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों कॉलेजों के द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर किए गए आवेदन के अनुसार कुल 28 शैक्षणिक संस्थानों का अभिलेखीय (मान्यता / प्रस्वीकृति प्राप्त) एवं स्थलीय जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया था। प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय अधिसूचना में निहित निर्देश के आलोक में केवल ऐस (Aishe) कोड / यू डाइस (U-Dise) वाले शैक्षणिक संस्थान / कॉलेजों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र होगें, के आलोक में कुल 27 संस्थानों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया है।
*वहीं विभागीय अधिसूचना के आलोक में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत नर्सिंग एवं आईटीआई पाठ्यक्रमों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के आवेदन को ई कल्याण पोर्टल पर स्वीकृत करते हुए छात्रवृत्ति करने का निर्देश के आलोक में कुल 01 मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।*
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।