उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में डीआरडीए, जेएसएलपीएस एवं जेटीडीएस की आहूत मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न*
संचालित योजनाओं को तेजी से एवं ससमय पूर्ण कराएं – उपायुक्त
मनरेगा के तहत लोगों की रोजगार प्रदान कराएं; लोगों के पलायन न हो उसे सुनिश्चित करें – उपायुक्त
एसएचजी दीदियों को रोजगार देने हेतु पहल करें, उन्हें कृषि व सब्जी उत्पादन हेतु उन्नत एवं नवीनतम किस्म की जानकारी दें, साथ ही बाजार भी उपलब्ध कराएं – उपायुक्त
आज दिनांक 17.10.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से) की अध्यक्षता में डीआरडीए अंतर्गत मनरेगा, पीएमएवाई जी, जेएसएलपीएस एवं जेटीडीएस की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,जेटीडीएस एवं जेएसएलपीएस के कार्यान्वित कार्य आदि की समीक्षा किया गया।
*विभिन्न बिंदुओं पर की गई समीक्षा*
उपायुक्त द्वारा मनरेगा की समीक्षा करते हुए एवरेज स्कीम पर विलेज, कार्यदिवस सृजन, महिला कार्यदिवस सृजन, योजनाओं की पूर्णता, एबीपीएस, एनएमएमएस, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, एरिया ऑफिसर, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, पोषण वाटिका, पीएम आवास ग्रामीण का बारी बारी से समीक्षा किया गया।
*शत प्रतिशत जॉब कार्ड का करें सत्यापन*
उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान कहा कि प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। उपायुक्त ने वर्तमान में जिला अंतर्गत प्रत्येक गांव में एवरेज स्कीम पर विलेज 5.3 रहने पर संतुष्टि जाहिर किया। वहीं इस दौरान बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 1 लाख 84 हजार 827 जॉब कार्ड निर्गत किया गया है, जिसमे से 1 लाख 82 हजार 334 जॉब कार्ड का सत्यापन किया जा चुका है। वहीं इस पर उपायुक्त ने शत प्रतिशत सत्यापन करने के अलावा इच्छुक लोगों को जॉब कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया।
*मनरेगा योजनाओं से लोगों को जोड़ें*
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को स्थानीय लोगों को मनरेगा के तहत कार्य देने, महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों का पलायन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो साथ ही उसमें तेजी लाने एवं जल्द पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने बिरसा कूप संवर्धन योजना के तहत जिला के निर्धारित कुल लक्ष्य 2877 के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बताया गया कि 2050 को लिया गया है जिसमे 1172 को स्वीकृति मिली है एवं 878 ऑन गोइंग है। उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप एवं नियमानुसार कार्य पूर्ण को लेकर दिशा निर्देश दिया।
*सभी पंचायतों में खेल मैदान बनाएं*
वहीं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत जिले के सभी 118 पंचायतों में फेज 1 एवं 2 मिला के कुल लक्ष्य 406 के विरुद्ध 179 लिया गया जिसमे से 91 ऑन गोइंग है एवं 88 पूर्ण हो चुके हैं। उपायुक्त ने सभी पंचायतों में वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान बनवाना सुनिश्चित करें, इसके लिए उन्होंने अंचल अधिकारी से समन्वय बनाते हुए योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने निर्देश दिया।
*आंगनवाड़ी केंद्रों में भी पोषण वाटिका का करें निर्माण*
उपायुक्त ने पोषण वाटिका के निर्माण को लेकर समीक्षा के दौरान कहा कि अभी विद्यालयों में पोषण वाटिका का संचालन हो रहा है, आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण करने एवं पोषण वाटिका का क्रियान्वयन सुनिश्चित करवाएं, ताकि बच्चों को अच्छा पोषण मिल सके।
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास के कुल लक्ष्य, प्रथम एवं द्वितीय किस्त का भुगतान, पूर्ण आवास की समीक्षा की गई एवं द्वितीय किस्त के भुगतान एवं गैप आदि को सुधारने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*सखीमंडल की दीदियों को आय के नए स्रोत से जोड़ें*
जेएसएलपीएस की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यान्वित कार्यों की जानकारी ली। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, पलाश ब्रांड के तहत सामग्रियों की गुणवत्तापूर्ण पैकेजिंग सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने डीपीएम को निर्देश देते हुए कहा कि एसएचजी दीदियों को रोजगार प्रदान करने हेतु आवश्यक पहल करें, उन्हें कृषि एवं सब्जी उत्पादन की उन्नत नवीनतम तकनीक एवं किस्म की जानकारी दें। हैंडीक्राफ्ट, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, शिमला मिर्च, गाजर, फ्रेंचबीन आदि की खेती/प्रोडक्शन करवाएं। इन्हें विद्यालयों के एमडीएम से टैग करवा दिया जाएगा ताकि वे आर्थिक रूप से संबल हो सके। वहीं उन्होंने मुर्गी पालन को लेकर कहा की इसकी असीम संभावनाएं हैं। कड़कनाथ मुर्गा का पालन करवाएं, प्रत्येक प्रखंड में एक एक लेयर पालन को लेकर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया साथ ही उन्होंने इसका बीमा भी कराने का निर्देश दिया जिससे आर्थिक जोखिम की संभावना को कम किया जा सके।
*फूलो झानो आशीर्वाद अभियान का दें लाभ*
इसके अलावा उन्होंने फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत योग्य लाभुकों को रोजगार प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही आवश्यकता अनुरूप उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का भी लाभ दिलाएं। वहीं उन्होंने सोलर वेस्ट स्टीम को लेकर प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री राहुल रंजन, श्रीमति पूनम कुमारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।