उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) के निर्देश पर अनुमंडल कार्यालय परिसर जामताड़ा में आज पुलिस बलों के द्वारा किया गया मॉकड्रिल; किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु प्रशासन तैयार
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया जिला नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
आगामी दुर्गापूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 16.10.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) के निर्देश पर अनुमंडल कार्यालय परिसर जामताड़ा में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिले के पुलिस बल द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी भी प्रकार के उपद्रव, झड़प आदि आपात स्थिति से निपटने के लिए लाठीचार्ज, रायफल, आंसू गैस का बौछार आदि का पूर्वाभ्यास किया गया।
वहीं इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों संग जिला नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया दिया।
*आमजनों से मित्रवत व्यवहार करने एवं असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने हेतु उपायुक्त ने दिए निर्देश*
इस मौके पर उपायुक्त ने जवानों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस को एक मित्र की भूमिका में होना चाहिए एवं आप लोग यही रोल को निभाएं। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटना है, मित्र से मित्रवत और शत्रु से शत्रुवत व्यवहार करना है। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान आप लोग सचेत होकर कार्य करेंगे, अगर दुर्भाग्यवश कहीं कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो त्वरित कार्रवाई करेंगे। जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य एवं दायित्व है कि जिलेवासी शांति पूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा उत्सव को हर्षोल्लास पूर्वक मनाएं।
*दुर्गापूजा को लेकर क्यूआरटी का हुआ है गठन*
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सैट की एक टीम के अलावा 02 नई क्यूआरटी (रायफल एवं लाठी बल) का गठन किया गया है। उन्होंने जवानों को ब्रीफ करते हुए कहा कि आप लोग को कंट्रोल रूम से ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रतिनियुक्ति किया जायेगा। आपलोगों को आवश्यकता के अनुसार वज्रवाहन, दंगनिरोधक वाहन के अलावा सभी जरूर इक्विपमेंट को उपलब्ध कराई जाएगी। आप लोग आम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे, ऐसी शिकायत नहीं आना चाहिए। जामताड़ा एवं झारखंड पुलिस की बेहतर छवि को प्रस्तुत करें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, एसडीपीओ, थानाप्रभारी एवं पुलिस जवान आदि मौजूद थे।