टेल्को मस्जिद स्थित मिल्लत हाल में टेल्को मस्जिद कमेटी की विशेष आमसभा संपन्न
दिनांक 13.10.2023 टेल्को मस्जिद स्थित मिल्लत हाल में टेल्को मस्जिद कमेटी की विशेष आमसभा संपन्न हुई । इस विशेष आम सभा की अध्यक्षता टेल्को मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर आदिल
रशीद ने की और संचालन कमेटी के सचिव जावेद अख्तर ने किया।जिसमें टेल्को मस्जिद कमेटी के सामान्य सदस्यों और सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। विदित हो कि टेल्को मस्जिद कमेटी में टाटा मोटर्स और उसकी अनुषंगी इकाइयों के कर्मचारी ही सदस्य होते हैं। इस आम सभा में आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया और अपने वर्तमान कार्यकाल की उपलब्धियां को सदस्यों के सामने रखा जिसका सदस्यों ने स्वागत किया।
टेल्को मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर आदिल रशीद ने प्रस्ताव रखा कि टेल्को मस्जिद कमेटी का 5 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है तो क्या आप सब चुनाव चाहते हैं या इसी कमेटी को अगले 5 वर्ष के लिए विस्तार देना चाहते हैं इस पर उपस्थित करीब करीब सभी सदस्यों ने कमेटी के अच्छे कार्यों को देखते हुए अगले 5 वर्षों के लिए अर्थात आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 से 11 अक्टूबर 2028 तक के लिए इसी वर्तमान टेल्को मस्जिद कमेटी को दोबारा काम करने का अवसर देने का निर्णय लिया जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया।
वर्तमान टेल्को मस्जिद कमेटी जिसको अगले पांच वर्षों के लिए दोबारा चुन लिया गया है वह निम्न प्रकार है।
अध्यक्ष : डॉ आदिल रशीद
उपाध्यक्ष निजामुद्दीन
सचिव : जावेद अख्तर
संयुक्त सचिव:मुख्तार अहमद
कोषाध्यक्ष : एहसान अहमद सिराजी
कमेटी मेंबर : कफील अहमद(कन्वीनर :मिल्लत हाल)
कमेटी मेंबर: शकील अहमद
कमेटी मेंबर : जिब्राइल खान
कमेटी मेंबर: सफी अहमद